आरबीआई( Reserve bank of india) यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। उम्मीदवारों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आवेदन प्रक्रिया का लिंक 28 मार्च को एक्टिव कर दिया है।
आरबीआई ने अधिकारियों के 294 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रेड बी लेवल के हैं। योग्य उम्मीदवार 28 मार्च से अपना आवेदन रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर कर सकते हैं।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती ( post fulfill)
1 – ग्रेड-बी अधिकारी, सामान्य : 238 पद
2- ग्रेड-बी अधिकारी, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग : 31 पद
3- ग्रेड-बी अधिकारी, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग : 25 पद
4 – सहायक प्रबंधक, राजभाषा : 06 पद
5 -सहायक प्रबंधक्र शिष्टाचार और सुरक्षा: 03 पद
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख( starting date) -28 मार्च 2022
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख ( last date )- 18 अप्रैल 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर- 1)28 मई 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर-2)25 जून 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 1)02 जुलाई 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 2) 06 अगस्त 2022
योग्यता( qualification)
आरबीआई में ग्रेड-बी अधिकारी (जनरल) पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ( general)के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय( subject) में ग्रेजुएशन( graduation) होना चाहिए या उसके पास समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक डिग्री( degree) हो।