लखनपुर। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसंगा लखनपुर (Village Kosanga Lakhanpur) से लेकर चांदो तक सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया है। मरम्मत कार्य में विलंब होने के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें आए दिन दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां जहां सड़क में गड्ढा हो चुका है उसे रिपेयरिंग कराया जाए।
सड़क को बने 7 से 8 साल हो चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए ध्यान नहीं देने के कारण बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भी भर जाता है, जिससे राहगीर आए दिन दुर्घटना के शिकार होते हैं। जबकि बेलदगी रोड मुख्य मार्ग होने के कारण चार पहिया वाहन व बाइकों का आना जाना लगा रहता है। अधिकारियों के घोर लापरवाही से आए दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। अतः बेलदगी चांदो कोसंगा रोड का रिपेयरिंग जल्द से जल्द नहीं हुआ तो जिला कलेक्टर को ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस दौरान बेलदगी उपसरपंच नंदकुमार चांदो, बीडीसी शकुंतला मझवार, प्रतिनिधि शिवा मझवार, उपसरपंच चमन सिंह व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। रोड के मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति हो चुकी है। मरम्मत कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। एसडीओ पीएमजीएसवाई अंबिकापुर।