आज के दिन को दुनिया ( world)के लोग भले ही एक अप्रैल को एक दूसरे को मूर्ख बनाकर ( fool )मजा लेते हों, लेकिन इतिहास में इस तारीख पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं। आज ही के दिन भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना (Reserve Bank Of India) और अमेरिका ( america)में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं, जिसका साक्षी आज का दिन रहा।
Read more : इतिहास के झरोखे से : आज ही के दिन सोवियत रूस ने पहला चंद्रयान लूना 10 लांच किया था
एक अप्रैल 1976 को केलिफोर्निया( california) में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड( roland) वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की। शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर ( computer)शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर( computer) शब्द( word) हटा लिया गया और स्टीव जाब्स( steve jobs) ने पहला आई फोन बाजार( phone) में उतारा।
आज की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं( incidents) –
1582 : फ्रांस( france) में इस दिन को मूर्ख दिवस( fool day) के रूप में मनाने की शुरूआत हुई।
1839 : कोलकाता मेडिकल कॉलेज( calcutta medical college) और अस्पताल( hospital) बीस बिस्तर के साथ शुरू किया गया।
1869 : आयकर की शुरूआत की गई।
रिज़र्व बैंक की स्थापना ( Reserve Bank Of India)
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई।
रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता( kolkata) में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई ( mumbai)में स्थानांतरित किया गया।
सर ओसबर्न स्मिथ – वह रिजर्व बैंक पहले गवर्नर (governor)। वह एक प्रोफेशनल बैंकर थे, जिन्होंने बैंक ऑफ न्यू साउथ वेल्स में 20 साल से ज्यादा और कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में 10 साल तक काम किया था।