Cosmo Ferrites के शेयरों ने गुरुवार के कारोबार में बीएसई पर इंट्राडे में 4 फीसदी की बढ़त के साथ 635 रुपये का नया हाई बनाया। यह स्टॉक वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 3500 फीसदी से ज्यादा भागा है। कंपनी के शेयरों को मौजूद अर्निंग और शानदार आउटलुक काफायदा मिल रहा है।
Read more : बाटा इंडिया Multibagger Stock का शेयर दे रहा जबरदस्त रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?
बता दें कि Cosmo Ferrites सॉफ्ट फेराइट बनाने वाली एक लीडिंग मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर है। इसके अलावा कंपनी वायर वून्ड मैग्नेटिक कलपुर्जे बनानी वाली ( wire wound magnetic components) एक उभरती प्लेयर भी है।
260 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली
वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी के एबिटडा में सालाना आधार पर 260 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि एबिटडा मार्जिन ( margin)पिछले साल के इसी अवधि के 13.34 फीसदी से बढ़कर 26.4 फीसदी पर आ गया है।
सरकार भी इलेक्ट्रोनि( electronic) मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने पर फोकस ( focus)कर रही
कंपनी का प्रबंधन का कहना है कि घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट से अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। इसके अलावा कंपनी नए कस्टमर भी बना रही है। सरकार ( government)भी इलेक्ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने पर फोकस( focus) कर रही है जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा।
Cosmo Ferrites का मार्केट प्राइस ( market price)
वित्त वर्ष 2022 में Cosmo Ferrites का मार्केट प्राइस 31 मार्च 2021 के 17.50 रुपये से बढ़कर वर्तमान में 3529 रुपये पर आ गया है। इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।