धमतरी। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ सोंढूर डेम (Sondur Dam) में बोटिंग के दौरान बोट पलटने से 7 युवक, युवतियां डूब गए। जिनमे से 5 को बचा लिया गया है वही दो लड़कियां अब भी गायब है, जिनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के धवलपुर (Riyaband’s Dhawalpur) से धमतरी के बेलरबहरा (Belerbahra of Dhamtari) में युवक व युवतियाँ शादी समाहरोह में शामिल होने आये थे। और आज दोपहर बोटिंग करने तीन लड़के व चार लडकिया घूमने सोंढूर डेम पहुंचे थे। तभी बोटिंग करने के दौरान बोट में पानी भरने लगा। पानी भरते देख कर घबरा कर दो लोगो ने नदी में छलांग लगा दी। जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। जिसके बाद इनमें से 5 तो किसी तरह से बाहर आ गए पर मोनिका व बिंदिया नाम की लड़की गहरे पानी मे समा गए। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस गोताखोरो की टीम लेकर डेम में पहुँची और दोनो लड़कियों की तलाश शुरू की पर अब तक उनका कोई पता नही चल पाया है। वही डूबने से बचे एक युवक को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।