ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। यूट्यूबर भुवन बाम (youtuber bhuvan bam) मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं। पहाड़ी लड़कियों पर भुवन ने जो कमेंट किया था उस पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने एक्शन लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्मर (Delhi Police Commissioner) को लेटर लिख कर कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) को भी भुवन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है। हालांकि इसके बाद ही भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।
कमिश्नर को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (President Rekha Sharma) ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है। इसके साथ ही महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लेटर लिखा है।
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @CPDelhi to register FIR & to take strict action in the matter. NCW has also written to Secy, Ministry of Electronics & IT to take appropriate action against the YouTube channel for violating dignity of women
— NCW (@NCWIndia) March 31, 2022
भुवन ने मांगी माफी
आयोग के पोस्ट के बाद भुवन ने माफी मांगते हुए कहा, मुझे जानकारी मिली कि मेरे वीडियो के उस पार्ट से कुछ लोग हर्ट हुए हैं। मैंने वीडियो को एडिट कर उस पार्ट को हटा दिया है। जो लोग मुझे जानते हैं, वह यह भी जानते हैं कि मैं महिलाओं की कितनी इज्जत करता हूं। इस वीडियो के माध्यम से मेरा किसी को दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था। मैं सभी से माफी मांगता हूं।
I’m aware that a section in my video has hurt some people. I have edited it to remove that part. People who know me know I have utmost respect for women. I had no intention to hurt anyone. A heartfelt apology to everyone whose sentiments have been disregarded. @NCWIndia
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) March 31, 2022
क्या है मामला
हाल ही में भुवन बाम ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने पहाड़ी लड़कियों पर अपमानजनक कमेंट किए थे। उनके इसी वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई जताने की मांग की थी। जिसके बाद कई और यूजर्स ने भी आपत्ति जाताई थी।