Health Tips : सर्दी के मौसम (winter season)में सर्दी होना आम बात होती हैं लेकिन यही जब गर्मी के सीजन (summer season)में होता है तो सुनने में कितना अजीब लगता है। लेकिन ये एक ऐसी समस्या है जो गर्मी के सीजन में हर घर में हर व्यक्ति के साथ होती है। इससे हर कोई जूझता है। गले में दर्द, लगातार आने वाली छींक, खांसी (sneeze, cough)और उसके साथ बुखार। ये लम्बे समय तक खींच जाता है। कुछ लोग तो इसके लिए घरेलु नुस्खे भी अपनाते हैं। वहीं कुछ लोग डॉक्टर के पास जाते हैं। डॉक्टर से यही बोलते हैं कि गर्मी का बुखार है , या वायरल हो गया है। और मेडिसिन (Medicine)लेना शुरू कर देते हैं। कभी सोचा है कि गर्मी में सर्दी-जुकाम (Cold and cough)होने का कारण वायरस होता है। दरअसल जैसे-जैसे मौसम गर्म होता है, कुछ ऐसे वायरस एक्टिव (virus active)हो जाते हैं जो हमें बीमार करते हैं।
आखिर कौन-सा वायरस होता है एक्टिव?
न्यूयॉर्क के रोचेस्टर जनरल हॉस्पिटल रिसर्च इंस्टिट्यूट में गर्मी में एक्टिव होने वाले वायरस पर रिसर्च की गई। संक्रामक बीमारियों के रिसर्चर डॉ माइकल पिचिचेरो ने बताया की गर्मी में एंटेरोवायरस (enterovirus) की वजह से सर्दी-जुकाम की परेशानी होती है।इसके इंफेक्शन से कोई भी इंसान गंभीर रूप से बीमार नहीं हो सकता है। एंटेरोवायरस का इंफेक्शन ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है।
also read : Health Tips : आप भी कर सकते हैं अपना वजन जल्द कम, अपनाएं ये तरीके
अब जानते हैं एंटेरोवायरस से कौन-कौन सी परेशानी हो सकती है?
सर्दी-जुकाम हो सकता है।
नाक,कान और गले में मौजूद टिशू को यह प्रभावित कर सकता है।
ऐसी स्थिति में एंटीबायोटिक लेना सही है या नहीं?
लोग अक्सर सर्दी-जुकाम होने पर एंटीबायोटिक ले लेते हैं। इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना भी सही नहीं समझते। उन्हें लगता है कि सेहत में सुधार हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको दो बातें समझनी होंगी।
गर्मियों में सर्दी-जुकाम की परेशानी ज्यादातर वायरस की वजह से होती है। बैक्टीरिया की वजह से नहीं।
एंटीबायोटिक दवाइयां सिर्फ बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों को खत्म करती हैं, वायरस से होने वाली बीमारियों को नहीं।