Job Alert : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture)के अंतर्गत आने वाले कला क्षेत्र फाउंडेशन ने टीजीटी और पीजीटी टीचरों की बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक कला क्षेत्र की यूनिट बेसेंट अरुंडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Unit Besant Arundale Senior Secondary School)(अंग्रेजी माध्यम और सीबीएसई से संबद्ध) में टीजीटी गणित, अंग्रेजी और विज्ञान (TGT Maths, English & Science)की वैकेंसी है। जबकि पीजीटी की भर्ती कॉमर्स और अंग्रेजी (Recruitment of PGT Commerce and English)विषयों के लिए हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन विज्ञापन जारी होने से 30 दिन तक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइड
टीजीटी और पीजीटी भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइ https://www.kalakshetra.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
also read : Job Alert : बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, 854 पदों पर होगीं नियुक्तियां
योग्यता
वहीं योग्यता की बात करें तो टीजीटी के लिए मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष टीचिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर II पास होना चाहिए। साथ ही टीचिंग का आठ साल का अनुभव होना चहिए। वहीं पीजीटी के लिए मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में पीजीटी डिग्री और शिक्षा में डिग्री और 8 साल टीचिंग का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
टीजीटी- अधिकतम आयु 40 साल
पीजीटी- अधिकतम आयु 45 साल
इन पदों पर होगी भर्ती
टीजीटी (गणित, विज्ञान और अंग्रेजी)- 3 पद
पीजीटी (कॉमर्स और अंग्रेजी)- 2 पद
सैलरी
टीजीटी- वेतन स्तर- 16, 36400-115700 रुपये ग्रुप बी
पीजीटी- वेतन स्तर 18, 36900-116600 रुपये ग्रुप बी