प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(prime minister narendra modi ) आज ‘परीक्षा पे चर्चा’(pariksha pe charcha ) करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम(stadium ) में सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान वह स्टूडेंट्स(students ) से सीधा संवाद करेंगे। मोदी इस दौरान एक मास्टर(master ) के रूप में उनके प्रश्नों के जवाब देंगे। बच्चे उनसे एग्जाम्स(exam ), प्रेशर (pressure )और मार्क्स आदि जुड़े विषयों से प्रश्न पूछेंगे। “परीक्षा पे चर्चा” में दिल्ली और एनसीआर के 1000 छात्र शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, “पीएम मोदी से 20 सवाल किए जाएंगे।” रोचक बात है कि यह कार्यक्रम कोरोना (corona )की सुस्त चाल के बीच दो साल बाद फिजिकली (बच्चों के सामने आकर पीएम बात करेंगे) हो रहा है। इस प्रोग्राम में पीएम छात्रों के साथ बातचीत करते हैं, जो पिछले चार साल से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय (eduacation minister )आयोजित करा रहा है।
read more : NEET EXAM 2022 : 17 जुलाई को होगी नीट-यूजी परीक्षा, 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां मिलेगा नोटिफिकेशन
परीक्षा पे चर्चा(pariksha pe charcha )
– परीक्षा योद्धा लिखी
– पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन
– बाल स्वच्छता मिशन
– बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
PM मोदी ने एक ट्वीट(tweet )
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘इस साल की परीक्षा(exam ) पे चर्चा को लेकर गजब का उत्साह है। लाखों लोग अपने बहुमूल्य सुझाव व अनुभव साझा कर चुके हैं। इसमें योगदान देने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों(teacher ) को मैं धन्यवाद देता हूं।’‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों(students ) से संवाद करते हैं। शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रहा है।