रूस और यूक्रेन( ukraine) के बीच जंग 36वें दिन भी जारी है। अब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ( putin)ने उस आदेश पर साइन कर दिए हैं, जिसके मुताबिक आज से विदेशी खरीदारों( foreign) को गैस के लिए भुगतान रूबल में ही करना होगा। पुतिन( putin) ने कहा कि अगर भुगतान नहीं होता है तो कॉन्ट्रैक्ट को रोक दिया जाएगा।
वहीं, पुतिन के इस कदम को जर्मनी ( germany)ने ब्लैकमेल( blackmail) बताते हुए खारिज कर दिया। जर्मनी के अर्थव्यवस्था मंत्री रॉबर्ट हैबेक ने कहा कि पुतिन हमें ब्लैकमेल नहीं कर सकते। इसके अलावा ब्रिटेन ( britian) फ्रांस ने भी इस मांग का विरोध किया है।
रोज 10 लाख बैरल तेल ( oil)जारी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन( bridan) ने यूक्रेन पर हमले के मद्देनजर फ्यूल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए अगले छह महीनों तक रोज 10 लाख बैरल तेल जारी करने की घोषणा की है।
रूसी सेना ने 1,370 मिसाइलें ( misile)दागी
अब तक रूसी सेना ने 1,370 मिसाइलें दागी हैं और यूक्रेन के 15 हवाई अड्डों को तबाह कर दिया है।यूक्रेन ने दावा किया है कि लगातार हो रही रूसी बमबारी में अब तक 148 बच्चों की मौत हुई है।
रूस की सेना ने यूक्रेन के द्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में स्थित सैन्य बेस पर हमला किया है। यूक्रेनी मीडिया( ukraine media) के अनुसार यहां के गवर्नर वैलेंटिन रेजनिचेंको ने कहा कि हमले में दो लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं।