Bollywood News : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (bollywood actresses)न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं बल्कि डाइट, फिटनेस और वर्कआउट रूटीन (Diet, fitness and workout routine)के लिए भी फैंस के बीच पॉपुलर हैं। बॉडी इमेज और ग्लैमर (body image and glamor)को ध्यान में रखने की आवश्यकता होने पर इन स्टार्स को अगर कोई अजीब बीमारी भी हो तब भी इन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति( iron will)और विल पावर की मदद से बीमारियों का सामना किया है। कुछ स्टार्स तो सोशल मीडिया पर अपनी बीमारियों और ट्रीटमेंट को लेकर वोकल भी हैं।
इलियाना डी क्रूज़
इलियाना डी क्रूज़ ने एक इंटरव्यू में बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर के अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा है कि परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से उन्हें मुश्किल समय में काफी मदद मिली।
परवीन बाबी
परवीन बाबी पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया की शिकार थीं। इनकी मौत 20 जनवरी 2005 को मल्टीपल ऑर्गन फैलियर से हुई थी। परवीन बाबी के बारे में महेश भट्ट ने कहा था कि परवीन एक हाथ में चाकू लेकर चिल्ला रही थीं कि ये लोग मुझे मार देंगे। सिजोफ्रेनिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें किसी व्यक्ति को डरावने भ्रम होते हैं और आवाजें सुनाई देती हैं।
सोनम कपूर
इसी तरह बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और मां बनने जा रहीं सोनम कपूर को डायबिटीज है। उन्होंने अपने स्ट्रिक्ट डाइट के ज़रिए डायबिटीज को कंट्रोल कर रखा है। प्रेग्नेंसी में इन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने मास्क लगाने की भी सलाह दी है।
नयनतारा
अभिनेत्री नयनतारा को एक स्किन डिजीज है। उन्हें अचानक स्किन पर फफोले निकल आते हैं। वो इसके लिए एलोपैथिक और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट लेती हैं।
यामी गौतम
कुछ दिन पहले ही यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें केरटोसिस पिलारिस के साथ कॉन्फिडेंस से सामने आने में सालों लगे। यह एक स्किन कंडीशन है जिसमे स्किन पर ड्राई, रफ़, छोटे बम्प्स हो जाते हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया यह जानकारी साझा की थी।
also read ; Bollywood News : ‘कैरी ऑन जट्टा’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगी नुपुर सेनन
हरनाज़ संधू
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू रैंप वॉक करती दिखाई दीं। हालांकि टोंड और फिट बॉडी से अचानक बढ़े हुए वजन ने फैंस को हैरत में डाल दिया। उन्हें अपने वजन के लिए काफी ट्रोल किया गया। हरनाज़ ने हाल ही में बताया है कि उन्हें सेलिएक डिजीज है। यह एक गट डिसऑर्डर है। इसमें बॉडी ग्लूटेन और गेंहू से बनी चीजें पचा नहीं पाती। हरनाज़ संधू ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा है कि मेरी सेलिएक डिजीज के बारे में लोग नहीं जानते हैं और मुझे ग्लूटेन खाना मना है। और जब मैं कहीं ट्रेवल करती हूं तो मेरी बॉडी वेट में अंतर दिखता है।
सामंथा प्रभु
तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करने वाली सामंथा प्रभु ‘द फैमिली मैन 2’ में दिखाई दीं थी। इन्हें पोलीमोरफॉस लाइट इलनेस नाम की बीमारी थी। ये एक ऐसी स्किन कंडीशन है जिसमे धूप में आते ही स्किन में इचिंग शुरू हो जाती है और तेज़ दर्द होता है।
शिल्पा शेट्टी
फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर हेल्थ, योग और वेलनेस रिलेटेड कंटेंट शेयर करती हैं। इनकी हेल्दी रेसिपीज भी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं। कम ही लोग जानते हैं कि ये एक ऑटो इम्यून डिजीज – एन्टी फोस्फोलिपिड सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इस बीमारी में बॉडी अपने ही शरीर के टिश्यू को फॉरेन ऑब्जेक्ट समझकर उसके खिलाफ इम्युनिटी बना लेती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बीमारी के कारण मिसकैरिज का सामना भी करना पड़ा।