भारत (india )में बड़े पैमाने पर लोग अपनी नौकरी(job ) से खुश नहीं होते। नौकरी में सुरक्षा तो जरूर मिलती है पर आर्थिक स्वतंत्रता(indeendenet ) नहीं। फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए कई कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़कर एक अच्छे बिजनेस(business ) को शुरू करने की योजना बनाते हैं। हालांकि, जानकारी के अभाव में वे अपने व्यापार को सही दिशा नहीं दे पाते। अगर आप भी अपनी नौकरी से तंग आ चुके हैं और एक नए बिजनेस(business ) ) को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया(business idea ) देने वाले हैं। इस व्यापार को शुरू करने पर आपकी शानदार कमाई(bumper eraning ) होगी।
तो चलिए जानते है आज के business idea में तेज पत्ते की खेती की
read more : Business Idea : इस सुपरहिट बिजनेस से हर महीने कमाएं लाखों रुपये, जानिए कैसे करें शुरू
कैसे करें खेती ( how to start farming )
तेज पत्ते की खेती करने में आपको काफी मेहनत(hard work ) की जरूरत होगी। वहीं इसका पौधा (plants )जब बड़ा होने लगता है वैसे-वैसे मेहनत भी कम करनी होती है। एक बार पौधा जब पेड़ बन जाएगा, उसके बाद आपको सिर्फ पेड़ की देखभाल(caring ) करनी है।तेज पत्ते की खेती करने पर आपको राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की तरफ से 30 प्रतिशत तक का अनुदान भी मिलता है।
जानते है कमाई और लागत के बारे में (profit and invest )
तेज पत्ते के एक पौधे से आप सालाना 5 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं। अगर आप इसके 25 पौधों को लगाते हैं, तो साल में आसानी से 75 से 1 लाख 25 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।बाजार में हमेशा तेजपत्ते की मांग रहती है। ऐसे में इसकी खेती करके आप शानदार कमाई(profit ) कर सकते हैं। देश में कई लोग बड़े पैमाने पर तेज पत्ते की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा(profit ) अर्जित कर रहे हैं।