रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM Bhupesh Baghel) आज दुर्ग और बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री( chief minister) सुबह 11 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर भिलाई-3 पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर(helicopter) द्वारा प्रस्थान कर 12.50 बजे पाटन विकासखण्ड के ग्राम अचानकपुर पहुंचेंगे और वहां पाटनराज झेरिया धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
Read more : CM BHUPESH LIVE: सीएम हाउस में हरेली तिहार का आयोजन, पारंपरिक लोक-संगीत का आयोजन
इसके बाद वे दोपहर 3 बजे विकासखण्ड मुख्यालय बस्तर( bastar) के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सिरहा गुनिया सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 6.35 बजे जगदलपुर के नेहरू मंच में विभिन्न कार्यों का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम आसना में शाम 7.10 बजे बादल पत्रिका के विमोचन, स्थानीय माटी त्यौहार की प्रतिकात्मक बीज पोटली का समाज प्रमुखों को वितरण, आधुनिक स्टूडियो( studio) का लोकार्पण, वन अधिकार पत्र का वितरण तथा नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद श्री बघेल रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक समाज प्रमुखों के साथ भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर( jagdalpur) में करेंगे।
विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे ( inagurate)
बस्तर प्रवास के दौरान बस्तरवासियों को 104 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे नगर पंचायत बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम( stadium) में आयोजित सिरहा-गुनिया सम्मेलन में 70 करोड़ रुपए के 17 कार्यों का करेंगे लोकार्पण और लगभग 34 करोड़ 33 लाख रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के 11 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान करेंगे तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह( mukhyamantri kanya vivah yojana) योजना के तहत यहां 151 नवविवाहित जोड़ों आर्शीवाद प्रदान करेंगे।