दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है फरारी (Ferrari), इस कार में तो लोग सिर्फ बैठने के सपने लेते हैं, खरीदना तो दूर की बात है। लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स ने 2.5 करोड़ की फरारी कार पहले खरीदी, इसके बाद वो कार को जैसे ही लेकर अपने जा रहे तो उन्होंने इस ब्रांड न्यू कार को 4 किलोमीटर दूर ले जाकर ही सड़क पर ठोक दिया।
अप्रैल फूल के दिन हुआ यह हादसा
बीबीसी की खबर के मुताबिक, डर्बी में अप्रैल फूल यानी कि 1 अप्रैल के दिन यह हादसा हुआ। शख्स अपनी फरारी 488 को लेकर जैसे ही शोरूम से बाहर निकला, तो वहां से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर ही उसने कार को ठोक दिया। यहां तक कि जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो वो भी यह देखकर हैरान थे कि महंगी कार को उसने कैसे तोड़ फोड़ दिया। पुलिस ने इतनी महंगी कार और नई कार की टक्कर हो जाने की फोटोज ट्विटर पर शेयर की है। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची, पर 2.5 करोड़ की नई कार का ही नुकसान हुआ है।
ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
Derby. 1st April. Driver bought a Ferrari this morning and crashed it after driving it less than 2 miles. No injuries. #DriveToArrive pic.twitter.com/X4IMuflPa5
— Derbyshire Roads Policing Unit (@DerbyshireRPU) April 1, 2022
रैश ड्राइविंग के कारण हुआ होगा ऐसा
हालांकि पुलिस ने अभी यह ही आइडिया लगाया है कि यह हादसा रैश ड्राइविंग के कारण हुआ होगा। फरारी साडड वाले रास्ते से टक्करा गई थी, जिसके बाद उसका आगे का बोनट टूट गया। हालांकि बाद में पुलिसवालों ने कार को साइड किया। जो शख्स कार को चला रहा था उसे कोई चोट नहीं आई है।