रायपुर। कचहरी चौक स्थित प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय में पढ़ने वाली खिलाड़ी छात्राओं का सम्मान किया गया। इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाली 8 छात्राओं सहित 40 खिलाड़ी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय तिवारी ने कहा महाविद्यालय में अध्ययन रहते हुए खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर और विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने गौरवान्वित किया है। हम विश्वास करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इसी तरह से महाविद्यालय की छात्राएं उपलब्धियां हासिल कर गौरवान्वित करती रहेंगी। वहीँ जीवन के पथ पर प्रगति करते रहें।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता घ इ ने आशीर्वाद उद्बोधन में कहां कि महाविद्यालय की 40 खिलाड़ी प्रतिभाओं ने गौरवान्वित किया है। आगे भी खिलाड़ी छात्राएं उपलब्धियां हासिल करते रहे ऐसी शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय विद्यालय संचालन समिति में उपाध्यक्ष मदन तालेड़ा, सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राज किशोर नथानी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता घ इ, प्रकाश वैद्य, प्रोफ़ेसर गायत्री शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं खिलाड़ी छात्राएं की मौजूदगी रही।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से जिन खिलाड़ी प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया उनमें नीतू सोनवानी नौकायन, नेहा वर्मा तीरंदाजी, मंजू वर्मा हॉकी, नम्रता यादव क्रिकेट, पूनम साहू क्रिकेट, पूजा दुबे सॉफ्टबॉल, रोशनी खातून सॉफ्टबॉल आदि शामिल है। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
जबकि अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में जिन खिलाड़ी छात्राओं ने जीत हासिल की उनमें मधु यादव कबड्डी, सोनल पांडे कबड्डी, खो-खो, श्वेता शर्मा कबड्डी, जानवी यादव फुटबॉल, हैंडबॉल भारती फुटबॉल, ज्योति हॉकी सॉफ्टबॉल, डीसी बघेल हॉकी, दीप्ति यादव एथलेटिक्स, अवनी सरोज एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल राधिका एथलेटिक्स, वैदेही नेताम एथेलेटिक, रुचि भारती हैंडबॉल, नेटबॉल, संजना मरकाम खो खो, बबली यादव एथलेटिक, आकृति बंजारे क्रॉस कंट्री, सीमा चतुर्वेदी एथलेटिक, मनीष निषाद क्रॉस कंट्री, प्रिया पटेल क्रॉस कंट्री, वैशाली शुक्ला क्रॉस कंट्री, मेघा साहू ताइक्वांडो, मधु साहू ताइक्वांडो, विनीता शान ताइक्वांडो, रोशनी तिवारी सॉफ्टबॉल एवं पारुल सैनी कुश्ती आदि प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया है