रायपुर। आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय रायपुर सभागार कक्ष में पुलिस कप्तान द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर समेत राजधानी के यातायात थाना प्रभारी व एएसआई शामिल रहे।
इस बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agarwal) द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने तथा नियमों का उल्लंघन कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए, जिसमें-
1. उल्लंघन कर्ताओ के विरुद्ध अधिक से अधिक e-challan कार्यवाही करना। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में e-challan कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए खास तौर पर रेड लाइट वायलेशन करने वालों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
2. शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर नो पार्किंग में कार्यवाही शहर के प्रमुख मार्ग जीई रोड, एमजी रोड, केके रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार रोड आदि प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही किया जावे।
3. नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्ती पूर्वक कार्यवाही की जावे ऐसे उल्लंघन कर्ताओं पर अनिवार्य रुप से लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करें।
बैठक के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही विशेष अभियान कार्यवाही से प्रभावित होते हुए शहर के अन्य प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर भी बैरिकेडिंग कर नशेड़ी वाहन चालको पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए. साथ ही ऐसे नशेड़ी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन अनिवार्य रूप से किए जाने निर्देशित किया गया।
4. पटाखों की आवाज निकलने वाले साइलेंसर लगे वाहनों एवं ऐसे साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने दिए निर्देश।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर में कुछ असामाजिक तत्व के वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन का निर्धारित मानक अनुरूप साइलेंसर के स्थान पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित किया जा रहा है. जिससे पटाखों की आवाज एवं तीव्र आवाज निकलने से आम वाहन चालकों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा कर कारवाही किया जाए. साथ ही वाहन चालक के माध्यम से किस दुकान से साइलेंसर खरीद कर लगाया गया है. पता कर उक्त दुकानदार के विरुद्ध भी मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिस के परिपालन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के सभी ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं को 1 हफ्ते के भीतर सूचित कर दिया जाएगा कि मॉडिफाई साइलेंसर बेचना तथा लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।