Ramadan 2022: हर साल, दुनिया भर के मुसलमान रमज़ान के पवित्र महीने को मनाते हैं। रमजान का यह महीना चांद को देखकर निर्धारित किया जाता है। छत्तिशगढ में रमजान का चांद आज यानी 2 अप्रैल शनिवार को दिखाई दिया, इसलिए यहां कल से यानी 3 अप्रैल रविवार से रोज़े आरंभ होंगे।
गरियाबंद: शनिवार की शाम गरियाबंद जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद फ़ैयाज़ रजा ने चांद देखने की तस्दीक (पुष्टि) कर दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पहली तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। रविवार यानी 3 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा। मुस्लिम समाज के बुजुर्गों ने बताया कि उस दौर में उतनी सुविधाएं नहीं थी, जितनी इस दौर में है, लेकिन रमजान को लेकर उतनी शिद्दत आज भी है, जितनी उस दौर में हुआ करती थी। खास बात यह है कि चाहे जैसा भी मौसम हो रमजान का समाज के बच्चों, बुजुर्गों के साथ सभी वर्गों के बेसब्री से इंतजार रहता है। इसकी खास वजह यह है कि इस महीने में अल्लाह अपने बंदों की एक नेकी के बदले कई गुना सवाब (पुण्य) देता है। इस बार भी कौम ने पहले से मिजाज बनाकर रखा है कि चाहे मौसम की जीतनी तल्खी हो, हम उतने ही शिद्दत से रोजे रखकर अपने रब को राजी करेंगे।