रूस-यूक्रेन(rus – ukraine war)जंग का आज 38वां दिन है। इसी बीच यूनेस्को ने दावा किया है कि रूस( rus) के हमलों में अब तक यूक्रेन के 53 ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। इनमें 29 धार्मिक स्थल, 16 ऐतिहासिक इमारतें( building), चार संग्रहालय और चार स्मारक शामिल हैं।
Read more : Russia – Ukraine War : गैस खरीदारों से सिर्फ रूबल में पेमेंट लेगा रूस, आज से आदेश प्रभावी
यूक्रेनी संसद ने रूसी युद्ध समर्थकों की संपत्ति की जब्ती की अनुमति देने वाला कानून पारित( law) कर दिया है। यह कानून उन संपत्तियों को भी जब्त करने की इजाजत देता है जो न केवल रूसी राज्य या उसके निवासियों से संबंधित हैं, बल्कि उन गैर निवासियों के लिए भी है जो रूस की सरकार ( government)से जुड़े हैं।
यूक्रेनी बच्चों को ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल( use)
यूक्रेन के एक बड़े अधिकारी ( officer)ने रूसी सेना पर बच्चों को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री( defence ministry) के प्रवक्ता कर्नल ऑलेक्जेंडर मोटुज्यानिक ने कहा- दुश्मन अपने काफिले, अपने वाहनों को ले जाते समय यूक्रेनी बच्चों को ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
मिसाइल LGM-30G Minuteman III का परीक्षण रद्द ( cancel)
रूस के साथ परमाणु तनाव के कारण अमेरिका ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल LGM-30G Minuteman III का परीक्षण रद्द कर दिया है।अमेरिकी (america) मंत्री ब्लिंकेन ने आज यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से बात की।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- मारियुपोल से 3,000 से अधिक लोगों को बचाया गया।खार्किव शहर में रूस ने गैस पाइपलाइन( gas pipeline)पर मिसाइल से हमला किया है।