अक्सर ऐसा देखने में आता है कि घर में बेवजह( no reason) के ख़र्चों से महीने का बजट बिगड़ने लगता है, कभी कोई चीज खराब होने लगती हैं तो घर को स्वस्थ सदस्य( health of member) भी अचानक से बीमार पड़ने लगता है. नतीजा आर्थिक स्थिति डामाडोल होने लगती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबके पीछे वास्तु दोष(Vastu Dosh) एक बड़ा कारण हो सकता है।
Read more : Vastu Tips : घर पर रखें फेंगशुई के इस बत्तख के जोड़े को, बढ़ता है प्रेम और खत्म हो सकते हैं विवाद
धन संचय की जगह – कहते है तिजोरी हो या अलमारी उसे इस तरह घर में रखना चाहिए कि इनका दरवाजा( door) उत्तर दिशा की तरफ खुले।ऐसा होने से आर्थिक स्थिति ( economic condition)कभी नहीं डगमगाती। उत्तर दिशा ही धन की दिशा है।
तुलसी का पौधा सूखा तो नहीं – हमारे यहां हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. लेकिन तुलसी का पौधा( tulsi plant) खिला खिला और हरा भरा होना भी जरूरी है।अगर तुलसी सूख( tulsi dry) गई है तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए। ऐसा न करके हम घर में आर्थिक तंगी ( economic) बुलावा देते हैं।
घर में न हो टूटा हुआ शीशा – टूटा हुआ शीशा( mirror) हमेशा ही अशुभ माना जाता है। ये न केवल नकारात्मकता( negative) का संकेत है बल्कि इससे आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है।