अनसुलझे आत्महत्या के मामले का हुआ पर्दाफाश
आरोपी द्वारा नाबालिग को अपने प्रेमजाल मे फसाकर अपहरण कर ले जाकर लगातार प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए किया गया मजबूर
अपहरण कर आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी से तंग आकर नाबलिग के द्वारा जंगल मे फांसी लगा कर किया गया था आत्महत्या
:-
गरियाबंद पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, में मामलें की गंभीरता को देखते हुऐ विशेष टीम गठित कर मामलें का निस्पक्ष जाँच कार्यवाही कर जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के कार्यवाही की गई
थाना फिंगेश्वर पुलिस की सक्रियता से मृतिका को नाबालिग को अपहरण कर लगातार शादी करने का जबरदस्ती दबाव बना कर प्रताड़ित कर आत्म हत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें की जाँच पर से गवाहों व परिजनों से पूछताछ करने पर आरोपी सेवन साहू पिता गोपाल राम साहू बेलर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के द्वारा पूर्व मे नाबालिक मृतिका को अपने प्रेमजाल मे फसाकर शादी करने के लिए बार बार परेशान करता था। मृतिका को शादी नहीं करने पर मर जाऊंगा कहकर डरा धमका कर प्रताड़ित करता रहता था। जो घटना दिनांक से 01 दिन पूर्व मृतिका को नाबालिक जानते हुए भी बहला फुसला कर भगाकर रायपुर ले जाकर पुनः शादी करने का दबाव डालकर परेशान व प्रताड़ित करने से मृतिका द्वारा वापस आकर घटना दिनाक 12.03.2022 को पतोरा के जंगल मे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था।
जाँच के दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर मृतिका को भगा ले जाकर परेशान व प्रताड़ित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, स.उ.नी. हुमन सिंह ध्रुव, प्र.आर. भिखम साहू , नेमीचंद पटेल, राजकुमार साहू, आर. नंद कुमार ध्रुव, लेखन पटेल की सराहनीय भूमिका रही।