रायपुरः महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कालीचरण महाराज की रिहाई एक बार फिर टल गई है। करीब 92 दिनों के बाद आज उनकी रिहाई होने वाली थी। जेल के अधिकारी उनकी रिहाई को लेकर महाराष्ट्र के थाने में दर्ज मामले का हवाला दे रहे हैं। अधिकारी अब ठाणे कोर्ट का आर्डर आने पर रिहाई होने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि राजधानी रायपुर की धर्मसभा में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को एक अप्रैल को ही जमानत मिल गई थी। लेकिन जमानतदार के दस्तावेज अधूरे होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हुई थी। अब एक बार फिर उनकी रिहाई टल गई है।
इन शर्तों पर मिली थी जमानत
कालीचरण महाराज के वकील ने एक अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में ऐसे मामलों में दिए गए फैसलों का हवाला दिया था। साथ ही कहा कि किताबों में लिखी बातों के हवाले से सार्वजनिक बयान देना कोई अपराध नहीं है। दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड और 50-50 हजार के दो डिपॉजिट जमा करने की शर्त के साथ जमानत दी थी।