जगदलपुर ऑफिस डेस्क। शनिवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते पहले ही दिन भक्तों का तांता देखने को मिला, कोविड के चलते जहां 2 वर्षो तक मंदिर नवरात्र में सुने थे, तो वहीं इस बार काफी संख्या में भक्त माँ के पहले स्वरूप का दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना की, वहीं कोविड को लेकर अभी भी कुछ लोगों में जागरूकता दिखाई दिया, जहां मास्क लगाकर दर्शन करने पहुँचे, वही इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र में आस्ट्रेलिया, दुबई, यूएस आदि के भक्तों ने मनोकामना दीप प्रज्वलित किया।
जगदलपुर माँ दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी ने बताया कि मनोकामना दीप में किसी भी तरह से कोई राशि की बढ़ोतरी नही हुई है, तेल के दीप 701 व घी के दीप 1651 रखी गई थी, वहीं इन मनोकामना दीप को जलाने के लिए 23 मार्च से इसकी शुरुआत कर दिया गया था, शनिवार 2 अप्रैल तक तेल के 1340 रसीद काटे गए तो वही घी के 228 रसीद हो गए थे, इसके अलावा मंदिर के ओर से वेवसाईट भी जारी किया गया था, जिसमें भक्तों के द्वारा आस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, यूके, यूएस आदि जगहों से अपनी मनोकामना दीप जलाया गया है।