सुकमा डेस्क: एआईवाईएफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा की नोटबंदी के बाद कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी से लाखों लोगों के आय में समस्या और भी बढ़ गई,कोरोना काल में ही रोजगार तक चली गई । लोगों को एक एक चावल के दाने के लिए मोहताज होना पड़ा।
केन्द्र में भाजपा सरकार के द्वारा लगातार कीमतों को बढ़ाने से आम जनता के जेब में और बोझ बढ़ गया है भाजपा कीमतो का बोझ डालकर गरीबो, किसानों, मध्यवर्गीय और युवाओं को शोषण कर रही है।
लगातार दस पन्द्रह दिनों में पेट्रोलियम पदार्थों की तेजी से वृद्धि हुई है, महिलाओं के किचन किंग घरेलू गैस में वृध्दि कर दिया है। दवाईयां और खाद्य पदार्था में भी तेजी से वृद्धि हो रही है केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार आसमान छू रहे दामो से आम जनता के कमर तोड़ने जैसा है