भारतीय सेना में सरकारी नौकरी( government job ) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।इंडियन एयरफोर्स ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर और हिंदी टाइपिस्ट(typist ) के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianairforce.nic.in पर जाकर 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read more : GOVT JOB : सुनहरा मौका, 12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ऐसे होगा चयन ( selection)
कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एयरफोर्स( airforce) में होने वाली इस भर्ती के बाद कैंडिडेट को एयरफोर्स स्टेशनों के साथ ही हॉस्पिटल में पोस्टिंग दी जाएगी।
पद का नाम( post name)
कितनी वैकेंसी
पोस्टिंग ( posting)की जगह
हाउस कीपिंग स्टाफ|(house keeping staff )
एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन, बरेली, यूपी
मल्टी-टास्किंग स्टाफ
कमांडिंग ऑफिसर, वायु सेना अस्पताल, वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर, यूपी
कुक – जनरल स्टाफ(general staff )
एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर, यूपी
कारपेंटर(carpenter )
स्टेशन, कमांडर, वायु सेना स्टेशन, भोवाली, उत्तराखंड
हिंदी टाइपिस्ट(Hindi typist )
अध्यक्ष, केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड, वायुसेना शिविर नारायणा, दिल्ली छावनी
सिलेक्शन( selection process)
आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को रिटन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद उम्मीदवार को जॉइनिंग दी जाएगी।
वेतन माह ( salary)
हर महीने 19,900 से लेकर 63,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता( qualification)
एमटीएस: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए।
हाउस कीपिंग स्टाफ: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
कारपेंटर: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या भूतपूर्व सैनिक से कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट ) iti certificate)प्राप्त किया होना चाहिए।
हिंदी टाइपिस्ट: इच्छुक उम्मीदवार के पास कक्षा 12 पास सर्टिफिकेट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।