सब कुछ ठीक होते हुए भी ऐसा लगता है कि कोई निगेटिव( negative energy) एनर्जी चारों तरफ घूम रही है. इससे कई बार हम पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर घर में घुसते समय सिर भारी हो जाता है, घर आते ही चिड़चिड़ापन, क्रोध और तनाव होने लगता है, घर में कलह का वातावरण रहता है, पिता-पुत्र, सास-बहू, भाई-भाई में टकराव बढ़ता जा रहा है तो समझ जाइए कि आप सही सोच रहे हैं।
Read more : Vastu Tips : खाली हो रही है आपकी जेब, तुरंत अपनाएं ये वास्तु टिप्स
आज के वास्तु टिप्स( vastu tips) में बात कर रहे है फिटकरी
मार्केट में दो तरह की फिटकरी मिलती है। एक सफेद और दूसरी गुलाबी फिटकरी( fitkari) लेकिन निगेटिव ऊर्जा को कम करने के लिए गुलाबी फिटकरी इस्तेमाल की जाती है।पंडित और वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक इन तरीकों से आप गुलाबी फिटकरी का इस्तेमाल ( use)कर सकते हैं।
-अगर आपको अपने बेडरूम( bedroom) में ठीक से नींद नहीं आती है, दिमाग में तरह-तरह के खयाल आते हैं, घर में कोई न कोई बीमार रहता है तो गुलाबी फिटकरी( pink) का एक या 2 किलो का पीस अपने बेड के सिराहने की तरफ स्टूल पर रख दें।
-घर में घुसते ही आपको गुस्सा ( anger)आने लगता है या मन परेशान हो जाता है तो फिटकरी का एक बड़ा पीस घर के एंट्री गेट के पीछे की तरफ स्टूल ( stool) रख देना चाहिए।
एक बार गुलाबी फिटकरी रखने के बाद उसे पांच या छह महीने में बदलते रहना चाहिए।पुरानी रखी हुई फिटकरी( fitkari) को डस्टबिन में डाल दें।
-अगर आपको लगता है कि आपके घर में बुरी नजर का असर है या किसी निगेटिव ( negative) असर अचानक बढ़ गया है तो अपने ड्रॉइंग रूम में गेट के पास और सभी कमरों में एक-एक पीस गुलाबी फिटकरी का रख सकते हैं।