नल जल योजना बंद ग्रामीण पानी के लिए परेशान डेढ़ किलोमीटर दूर खेत से ट्यूबवेल का पानी लाकर बुझा रहे प्यास…
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाथरी में नल जल योजना डेढ़ महीनों से बंद होने से इस भीषण गर्मी में पानी के बूंद बूंद के लिए जहोजहाद कर रहे ग्रामीण।
ग्राम पाथरी के ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि नल जल योजना डेढ़ महीने से बंद होने से घरों में पानी नहीं आ रहा है वहीं गांव के अधिकांश हैंडपंप खराब अवस्था हुआ जलस्तर नीचे जाने से हैंडपंप जवाब दे दिया है। इस समस्या से निपटने के लिए ग्राम पाथरी के सरपंच व सचिव को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बाद भी जस की तस समस्या बनी हुई है। लाखों रुपए खर्च कर नल जल योजना के तहत गांव में बनी पानी टंकी पीएचई विभाग के द्वारा निर्मित करवाई गई है। लेकिन आज डेढ़ महीना से अधिक समय हो गया ग्रामीण पीने के पानी के लिए बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं।
🔴 ग्रामीण धरमसिंह ठाकुर,अरुण पांडे,युधिष्ठिर पांडे,जुगल किशोर,दुष्यंत, गणपत,दिनेश,घनश्याम सहित 60 से अधिक ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत की है और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप व बस्तर कलेक्टर से गुहार लगाकर जल्द समस्या का निवारण करने की मांग की गई है।