प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवाओं के प्रभाव से बस्तर संभाग( bastar) में गर्मी से थ्ाोड़ी सी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अन्य जिलों में तापमान( temperature) मंे बढ़ोतरी ही होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है।
Read more : Chhattisgarh Weather : प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज , भीषण गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग का भी कहना है कि अभी गर्मी बनी रहेगी और किसी भी प्रकार से राहत के आसार नहीं है। एक्यूवेदर के अनुसार, सोमवार को रायपुर( raipur) का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। रायपुर ( raipur)का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।
फिल्हाल गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं( no relief summer)
वहीं, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस( celsius) अधिक रहा। स्काइमेट( sky met) के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि अभी 15 अप्रैल तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है।
एसी, कूलर के विभिन्ना माडल ( model)बाजार में उतारे
गर्मी में हो रही लगातार बढ़ोतरी की वजह से इन दिनों एसी, कूलर की मांग काफी बढ़ गई है। कंपनियों द्वारा एसी, कूलर के विभिन्ना माडल बाजार में उतारे गए हैं।