सरकारी बैंक ( government bank)में मैनेजर बनने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी( good news) है। ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने 159 पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। यह भर्तियां दिल्ली( delhi,), उत्तर( UP) प्रदेश, हरियाणा( Hariyana), पंजाब,( punjab) राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और बिहार सहित कई राज्यों( state) में बैंक और बड़ौदा की ब्रांच के लिए की जाएंगी।
उम्र सीमा ( age limit)
इसके लिए 23 से 35 साल तक की
ऑफिशियल वेबसाइ( official website)
ग्रेजुएट कैंडिडेट ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) bankofbaroda.in पर जाकर 14 अप्रैल तक ऑनलाइन( online) आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट का सिलेक्शन इंटरव्यू से किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती ( post fulfill)
‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ में ब्रांच मैनेजर( branch manager) के 159 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 68 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 23 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 सीटें और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं।
किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना जरूरी
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन( graduation) होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट ( candidate)के पास कम से कम 2 साल के काम का एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है।
आयु सीमा में छुट ( age limit)
रिक्र्यूटमेंट प्रोसेस में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के 23 से 35 साल तक की उम्र के कैंडिडेट ऐप्लाई कर
ऐप्लीकेशन फीस ( application fees)
जहां तक ऐप्लीकेशन फीस ( application fees) बात है तो आवेदन करने के लिए जनरल, OBC और EWS के लिए 600 रुपए लगेंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को 100 रुपए फीस देनी होगी।