कोंडागांव/विश्रामपुरी । जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर और विकास खंड स्रोत समन्वयक बडेराजपुर के निर्देशानुसार संकुल केंद्र पेण्ड्रावन, हात्मा, होनावंडी एवं कोसमी के समस्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं को दो चरणों में सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण प्रथम चरण दिनांक 30 मार्च से 01अप्रैल एवं द्वितीय चरण 02 अप्रैल से 04 अप्रैल को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बीआरजी लोकेश्वर सिन्हा एवं वासुदेव कुलदीप के माध्यम से कोविड 19 के कारण बच्चों में आये पढ़ई में व्यावधान की भरपाई कैसे किया जावे इस विषय पर चर्चा-परिचर्चा किया गया।
इसके बाद संकुल समन्वयक बिन्देश कुमार माला, जीवन लाल मरकाम, दुखुराम मरकाम और रूपेंद्र कुमार कौशिक द्वारा विभिन्न गतिविधियों द्वारा कक्षा अध्यापन को किस तरह रोचक व आकर्षक बनाया जाय उसे बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। भाषा एवँ गणित को सरल से सरल माध्यम से बच्चों को कैसे सिखाया जावे इसे विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत कर दिखाया गया। गणित विषय पर अंक वचन, शून्य की समझ, संख्या चार्ट, स्थनीय मान, घटना की अवधारणा, जोड़ एवँ भाग की अवधारणा बच्चों के आंकलन लेने संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। भाषा शिक्षण के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के द्वारा गपशप, सोचो और बोलो ,कहानी पर गपशप, चोर मोर का खेल बारहखड़ी वाचन, शब्द निर्माण पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विप्लव सिंह डे, एबीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, खंड स्रोत समन्वयक कवल सिंह पोया द्वारा प्रशिक्षण की समस्त कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, साथ ही संकुल समन्वयको को इस कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देशित किया गया।