हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited का प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank में मर्जर होगा. HDFC और HDFC Bank के बोर्ड्स की बैठक में इस बात को मंजूरी दे दी गई. विलय की इस स्कीम को अभी आरबीआई (RBI), सेबी (SEBI) और सीसीआई (CCI) सहित अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी मिलनी बाकी है।
Read more : Bumper Return Stock : 470 का हुआ 5 रुपये वाला ये शेयर, 1 लाख के हुए 94 लाख
HDFC Bank के शेयरों में 14% का उछाल
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक( private bank) HDFC Bank का स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान NSE पर 14.34 फीसदी के उछाल के साथ 1,722.10 रुपये पर पहुंच गया.।हालांकि, इसके बावजूद दोपहर 12:04 बजे इस स्टॉक( stock) में 8.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,633.10 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
जबरदस्त तेजी( high speed)
प्रमुख Housing Finance कंपनी का स्टॉक( stock) शुरुआती कारोबार( business) में 19.63 फीसदी के उछाल के साथ 2,933.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
निवेशकों की संपत्ति ( property) 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल
HDFC Ltd और HDFC Bank के प्रस्तावित मर्जर( merger) की रिपोर्ट सामने आने के बाद सोमवार को पहले घंटे में स्टॉक मार्केट के चढ़ने से निवेशकों( investor) की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। इसकी वजह ये है पहले एक घंटे के दौरान शेयर बाजार में तेजी से BSE पर लिस्टेड( listed company) कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा चढ़ गया था।