जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur of Chhattisgarh)में सोमवार (Monday)कि रात आगजनी (night arson)की बड़ी घटना घटित हुई है। जशपुर (Jashpur)जिले के कुनकुरी(Kunkuri) में एक कपड़ा और प्लाईवुड फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के शहरवासी सहित विभाग के पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन दमकल की गाड़ी (fire brigade)आते आते आग की लपटें काफी तेज हो गई।
आग पर काबू पाने अम्बिकापुर जशपुर ओडिसा की पांच दमकल की टीम लगी हुई थी लेकिन कपड़ा और लकड़ी प्लास्टिक के समान होने के कारण आग में काबू पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी और 5 घण्टे से ज्यादा समय के बाद आग में काबू पाया गया जिसमें दुकान में रखे करोड़ों का समान जल कर राख हो गया साथ ही आग में जलकर परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो गई। जिले में यह बड़ी घटना थी घटना के बाद शहर में मातम का माहौल का इस घटना ने शहर के लोगों में भय का माहौल बना दिया है हाँलाकि अभी तक आग लगने का कारण विभागीय जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन लोगों का कहना है कि आग शॉट शर्किट के वजह से लगी है ।
घटना स्थल पर पूरे शहर के लोगों स्थित प्रशासनिक अमला आग पर काबू पाने के लिये कड़ी मेहनत की है कलेक्टर एसपी ने घटना का जायजा लिया । साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों सहित कुनकुरी विधायक स्वयं घटना स्थल पर डंटे रहे और अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए सहयोग में लग गए । इस घटना ने जिले को झंकझोर कर रख दिया जिसके बाद पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी परिवार से मिलने पहुंचे । घटना स्थल पर कुनकुरी एसडीएम , डीएसपी मनीष कुंवर , नगर पंचायत की टीम पूरी तरह मुस्तैद थी । कुनकुरी क्षेत्र व्यपार के मामले में काफी बड़ी है और क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं होती रहती है यहां लोगों ने दमकल की गाड़ी न होने पर नाराजगी जाहिर की है।