खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh assembly by-election)को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों(political parties) ने अपनी पूरी ताकत झोंक (throw strength)दी है। कांग्रेस ने भी जीत के लिए कमर कस ली( gear up)है। जीत के लिए इस क्षेत्र में कांग्रेस के मंत्री, पीसीसी चीफ और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने भी खैरागढ़ विधानसभा सीट (Khairagarh Assembly seat)के लिए प्रचार किया है और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
सीएम बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना
सीएम ने यहां बकरकट्टा, साल्हेवारा, पैलीमेटा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के लिए प्रचार किया। सीएम की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद अलग-अलग जगहों में सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की और भाजपा पर जमकर निशान साधा।
खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग पर सीएम भूपेश ने कहा है कि “अटल जी ने कहा था कि 11 लोकसभा सीट जिताओ, छत्तीसगढ़ बनाऊंगा, वो सौदेबाजी नहीं था। अब भाजपा के लोगों को तकलीफ हो रही है।”
also read : Chhattisgarh Weather : प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज , भीषण गर्मी से मिली राहत
उन्होंने कहा कि रमन सिंह पिछले 15 सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया। अब हम ये काम कर रहे तो इन लोगों को तकलीफ क्यों हो रही है। सीएम ने कहा कि “भाजपा अफवाह फैलाने की मशीन है। हमने ये कहा है कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी तो 24 घंटे में जिला बनाएंगे। हमने ये नहीं कहा है कि जिताएंगे तब ही बनाएंगे।”
रमन सिंह ने जिले की मांग कर रहे लोगों को जेल में बंद कराया
भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने हमेशा से खैरागढ़ की उपेक्षा की है। उन्होंने जो लोग जिला बनाने के लिए आंदोलन कर रहे थे, उन्हें पिटवाया भी था। उन्हें जेल में भी बंद कराया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के नेता दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेताओं को यहां बुला रहे हैं तो इसका मतलब ये है की भाजपा ने हार मान ली है।
गौर हो कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार का दौर जारी है। मुख्यमंत्री भी कल खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव पहुंचे। बता दें कि खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना होनी है।