महासमुंद: महासमुंद (Mahasamund)में संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha)के बैनर तले (under the banner)14 गांव के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में अपने 11 सूत्रीय मांगों (11 point demands)को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीण खैरझिटी, कौआझर, मालीडीह (Khairjhiti, Kaujhar, Malidih)के बीच लगने वाले पावर प्लांट (power plant)का विरोध जता रहे है। लंबे समय से आंदोलन(Agitation) कर रहे ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव (collectorate siege)करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर ही धरने पर बैठ गए। और नारेबाजी शुरू कर दी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन में खैरझिटी, कौआझर, मालीडीह, पिरदा,बांधा, तेंदुवाही कुकराडीह, भोरिंग, अछोला, जोबा, गढ़सिवनी, परसाडीह, गुडरुडीह, लहंगर, बाँसकुड़ा और बिरबिरा के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
ग्रामीणों के प्रदर्शन को देख कलेक्टर ने उनके ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल और प्रशासन के बीच करीब 1 घंटे तक बैठक चली। जिसमें स्थानीय लोगों से कलेक्टर ने वन 2 वन चर्चा की इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताते हुए पावर प्लांट के विरोध में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें वन भूमि, घास भूमि, आदिवासी भूमि के नाम पर खरीद-फरोख्त की जांच कराने के साथ ही, प्लांट लगने से होने वाले अन्य समस्याओं पर भी निराकरण करने ग्रामीणों ने मांग की है। कलेक्टर ने स्थानीय बिंदुओं पर एक माह के भीतर जांच कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। इधर ग्रामीण जांच नहीं होने पर आने वाले समय मे हाइवे जाम करने और प्लांट में तोड़फोड़ करने की चेतावनी दे रहे है।