कोंडागांव/फरसगांव । छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 4 अप्रैल सोमवार को फरसगांव जनपद के अंतर्गत सभी मनरेगा कर्मचारी एवं रोजगार सहायकों द्वारा संयुक्त रूप से फरसगांव अस्पताल मैदान में अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए हैं।
इस मौके पर छग मनरेगा कर्मचारी संघ के फरसगांव ब्लाक अध्यक्ष मोहन लाल ध्रुव, एवं सहायक सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष दुलेन्द्र पात्र ने कहा कि महासंघ के आह्वान पर हमने 4 अप्रैल सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। हमारी मांगे चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए, एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण कर समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए।
कर्मचारियों ने आगे कहा है कि प्रदेश सरकार चुनाव के समय किये गए अपने वायदे को पूर्ण करें और मनरेगा कर्मचारियों के साथ न्याय करें। यदि मांग पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनी है, जिसके तहत 4 अप्रैल को मनरेगा महासंघ द्वारा दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करने के पश्चात राजधानी रायपुर के लिए दांडीयात्रा निकल चुकी है। जो 15वें दिवस तक राजधानी पहुंच जाएगी और राजधानी रायपुर में समस्त मनरेगा कर्मचारियों द्वारा आंदोलन सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत होगी।