ब्रेकिंग: फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में दो दतैल हाथियों ने फिर दी दस्तक, रात के अंधेरे में पाण्डुका वन परिक्षेत्र के घटारानी जंगल में कभी भी प्रवेश कर सकता है हाथी का दल, मुनादी कर लोगो किया जा रहा है
गरियाबंद, एक लंबे समय के बाद फिर दो दतैल हाथी का दल महासमुंद डिविजन से होते हुए गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर पहुंच गया है। जिसका मूवमेंट अभी इस परिक्षेत्र के बोरिद और खुडसा के आस पास बताया जा रहा है। जो रात में पाण्डुका वन परिक्षेत्र के घटारानी जंगल में कभी भी प्रवेश कर सकता है । मिली जानकारी के अनुसार रात होने से पहले दो दतैल हाथीयो का लोकेशन बोरिद के डेम के आस पास के जंगल में बताया जा रहा है।जो रात के अंधेरे में कभी भी पांडुका वन परिक्षेत्र के जंगल में प्रवेश कर सकता है। विभाग द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाथी के विचरण क्षेत्र में पड़ने वाले आस पास के सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगो को अलर्ट किया है तथा जंगल की ओर नही जाने की सूचना जारी किया है। खासकर उन लोगो से अपील की गई है जो रात के अंधेरे में महुवा बिनने चले जाते है। चूंकि अभी महुवा बिनने का सीजन चल रहा है। जिसके वजह से वन विभाग लोगो की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरत रहे है | वही वन विभाग के साथ साथ गज राज दल की टीम भी हाथियों की ट्रेकिंग में लगे हुए है और हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।