राजनांदगांव। जिले के खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के प्रचार में आए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को दिवालिया बनाने पर अमादा है। राज्य पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में केंद्र से भेजे जा रहे पैसों का भी सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस का पाखंड बेनकाब करना बहुत जरूरी है। कांग्रेस ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिससे हर बार वह यहां वोट मांग पाए।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि केंद्र ने जल शक्ति मिशन में 1,431 करोड़ रुपये दिए, लेकिन जनता तक वह नहीं पहुंची। कांग्रेस का पाखंड बेनकाब करना बहुत जरूरी है। खैरागढ़ में पिछले साढ़े 3 सालों में कांग्रेस ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है, जिससे जनता का समर्थन मिले। खैरागढ़ को जिला बनाने के सवाल पर पटेल ने कहा कि साढ़े 3 सालों में उन्हें किसने रोका था। भूपेश बघेल ने जब सीट खाली थी तब क्यों घोषणा नहीं किया। कांग्रेस ने भयभीत होकर घोषणा की है। यह जवाब तो उन्हें देना चाहिए।
जल जीवन मिशन में हमने 1431 करोड़ रुपये दिया
प्रहलाद पटेल ने कहा अगर पैसा खर्च करना है तो जल जीवन मिशन पर करें। हमने 1431 करोड़ रुपये, चार गुणा पैसा छत्तीसगढ़ को दिया है। दूसरी किस्त दे दें पैसा बचा रहेगा। पैसा जाएगा तो छत्तीसगढ़ की ही जनता को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढे 3 सालों में कांग्रेस ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जिससे हर बार वह यहां वोट मांग पाए। प्रहलाद ने कहा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि मुझे स्टार प्रचारक के रूप में यहां आने का मौका दिया।