अनुमानित कीमत 16,000/- रूपये
01 मोबाईल एवं नगद 2300/-रूपये जप्त
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
नाम आरोपी :-
गुलाम मुस्तफा रजा @ कर्री पिता शेख महमुद, उम्र 47 वर्ष, निवासी हाटकचोरा थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली पदार्थ सिरप के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना मिला था कि किसी व्यक्ति के द्वारा हाटकचोरा जगदलपुर में अवैध नशीली पदार्थ की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा हाटकचोरा में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध लोगो की चेकिंग किया जा रहा था। दौरान चेकिंग के 01 संदिग्ध व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाम मुस्तफा रजा उर्फ कर्री निवासी हाटकचोरा का होना बताया, जिसके बैग की तलाशी लेने पर 100 नग अवैध नशीली सीरप दवाई रिलेक्सकाॅफ सीरप मिला। जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।
आरोपी गुलाम मुस्तफा रजा @ कर्री का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त 100 नग रिलेक्सकाॅफ सीरप ;प्रत्येक में 100. एमएल.) आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में आरोपी के कब्जे से 100 नग नशीली सीरप, 01 नग मोबाईल व नगद 2300/- बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया हैं जप्तशुदा सीरप 10 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 16,000/-रूपये आंकी गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लालजी सिन्हा
उपनिरीक्षक – प्रमोद ठाकुर
सउनि. – सतीश यादव, धीरेन्द्र सिंह ठाकुर
प्रधान आरक्षक – पवन श्रीवास्तव, राजेश सिंह
आरक्षक – अजय चंद्राकर, राकेश मंडावी