बिलासपुर। तेज रफ्तार कार चालक ने मोटर साइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में राहगीर को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि राहगीर और कार सवार एक युवक की मौत हो गई। कार सवार दो लोग घायल हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र (Koni police station area) की है।
ग्राम सिंघरी (Gram Singhri) के रहने वाले तुषार यादव शहर के होटल में अपने पिता के साथ काम करता है। बुधवार को तुषार अपने दोस्त राहुल यादव और प्रेम ध्रुव के साथ ईस्ट पार्क होटल (East Park Hotel) से अल्टो कार में सवार होकर ग्राम निरतु की ओर घूमने के लिए निकले थे। चालक प्रेम धु्रव तुषार ( prem tushar ) ने कार को तेज रफ्तार से चला रहा था। तीनों ग्राम घुटकू के पास पहुंचे थे।
इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक भी तेज रफ्तार से आ रहा था। कार चालक तुषार और मोटर साइकिल सवार युवक अनियंत्रित हो गए। प्रेम धु्रव उसे बचाने के प्रयास में सड़क पर पैदल चल रहा एक युवक को जोरदार टक्क्र मार दी। अनियंत्रित होकर कार तीन बार बीच सड़क पर पलटी खाई। इस घटना से पैदल चलने वाला जीतू यादव और कार चालक के बगल में बैठने वाला तुषार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद वहां आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच कोनी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस की टीम जांच करने तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को सिम्स के मरच्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
घायलों की हालत गंभीर
घटना के बाद कार तीन बार बीच सड़क पर पलटी खाई है। जिसके कारण कार में सवार दो युवकों को भी गंभीर चोटे आई हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों के स्वजनों तक सूचना पहुंचा दी है। फिलहाल डाक्टरों की टीम घायल युवकों का इलाज कर रही है।