दन्तेवाड़ा ऑफिस डेस्क। कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के लंबित पत्रों एवं संपर्क सेल से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। पूनामाड़ाकाल सेल से प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। छिंदनार शिविर में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरण लोक सेवा गारंटी के तहत समय सीमा के बाहर लंबित न रहे।
मल्टीएक्टिविटी सेंटर की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी जनपद सीईओ को एनजीजीबी, मल्टीएक्टिविटी सेंटर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौठानों में आर्थिक सुदृढ़ करने के लिए 7 अप्रैल को सभी गौठानों में ’गौठान पहुंच कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण हेतु निर्देश दिए। श्री सोनी ने कहा कि जन चौपाल, जनशिकायत में प्राप्त आवेदनों का अवश्य रूप से निराकरण कराएं। जल आवर्धन योजना तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए पूर्ण करने निर्देश दिए। श्री सोनी ने स्कूल के संचालन के सबंध में जानकारी लेते हुए चल रहे मध्यान्ह भोजन एवं सुपोषण केंद्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही पोटाकेबिन आश्रमों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिले में चल रहे हाट बाजार क्लिनिक का संचालन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए जिससे लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहे।
कलेक्टर ने जिले में निर्मित हैचरी शेड में चूजा, अंडे उत्पादन एवं विक्रय के संबंध में जानकारी लेते हुए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, गीला एवं सूखा कचरा, ठोस कचरा प्रबंधन सहित प्लास्टिक प्रतिबंध क्षेत्र बनाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री अबिनाश मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
स.क्र./320