डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (डीएसआरवीएस) ने असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार 20 अप्रैल से पहले ऑफिशियल वेबसाइट( official website) dsrvsindia.ac.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, बैंक मैंनेजर बनने का सपना देखने वालों के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों के लिए कुल 2659 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए ऑनलाइन ( online)आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2022 से जारी है।
परीक्षा का आयोजन ( exam conduct)
परीक्षा का आयोजन अगस्त 2022 में किया जाएगा। जबकि सितंबर 2022 में आंसर की जारी होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।
जज़रूरी तारीखे ( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख( start date ) : 11 मार्च 2022
आवेदन की आखिरी तारीख( ending date) : 20 अप्रैल 2022
योग्यता( qualification)
मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12 पास होना चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर( computer) कोर्स में डिप्लोमा जरूरी है।
कितना होगा वेतनमाह ( salary)
सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 31,540 रुपये सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन( how to apply)
डीएसआरवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) https://www.dsrvsindia.ac.in पर विजिट करें।
यहां Recruitment Portal पर क्लिक( click) करें। अब असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन ( online)आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट ( submit) दें।