रूस यूक्रेन( ukraine war) जंग का आज 42वां दिन है। यूरोपियन यूनियन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को घेरने के लिए अब उनकी बेटियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन( putin) की एक बेटी नीदरलैंड में रहती थीं, हालांकि रूस( rus) ने कभी उनकी पहचान को उजागर नहीं होने दिया।
Read more : Russia – Ukraine War – मायकोलाइव पर रूसी हमले में 10 की मौत, 46 घायल
रूस को इकोनॉमिक ( economic)फ्रंट पर घेरने की तैयारी…
बिजनेस वेबसाइट ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिका, यूरोपियन( european) यूनियन और G-7 मिलकर रूस में होने वाले सभी नए इन्वेस्टमेंट (investment ) प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस का कहना है कि ब्रिटेन तब तक नहीं रुकेगा जब पुतिन नाकाम नहीं हो जाते।
हथियारों ( weapons)के जखीरे में बढ़ोतरी
रूस-यूक्रेन जंग के बीच दुनिया के दुनिया के दूसरे देश भी अपने हथियारों के जखीरे में बढ़ोतरी कर रहे हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने मंगलवार( tuesday) को घोषणा की है कि वो हाइपरसोनिक हथियार विकसित करने के लिए आपसी तालमेल बढ़ाएंगे।
इटली के सैन कार्लो ओपेरा हाउस( opora house) में अनोखा नजारा दिखा। वहां रेड क्रॉस के लिए फंड जुटाने के लिए रूस और यूक्रेन के कलाकारों ने साथ आकर प्रस्तुति दी। इस दौरान अमन की प्रार्थना की गई। साथ में प्रस्तुति देने वालों में यूक्रेन( ukraine ) के डेनिस चेरेविको और रूस की मारिया याकोव्लेवा शामिल हैं।