हिंदू धर्म( hindu dharm) में वास्तु शास्त्र,( vastu shashtra) ज्योतिष शास्त्र,( jyotish shastra) आरोग्य शास्त्र का विशेष महत्व है।जहां आरोग्य शास्त्र में शारीरिक रूप से स्वस्थ्य ( health)रहने के लिए योग के बारे में बताया जाता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से गणना करके भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताया जाता है।
Read more : Vastu Tips : घर में लगा लें ये खास पौधे, इस बड़ी मुसीबत से भी करेंगे बचाव
इन बातों का रखें ध्यान ( alert)
वास्तु शास्त्र( vastu shastra) की माने तो आपको अपने पर्स में किसी भी देवी-देवता की तस्वीर ( image)नहीं रखनी चाहिए. अगर आप पर्स में देवी-देवता की तस्वीर रखते हैं तो आप पर आर्थिक तंगी आ सकती है और जीवन में मुश्किलों( diffcult) का सामना करना पड़ सकता है।
2. वास्तु शास्त्र ( vastu shastra) माने तो अपने किसी करीबी जिसकी मृत्यु हो गई है, उनकी फोटो( image) कभी भी पर्स में नहीं रखना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि अगर आप किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर पर्स( purse) में रखते हैं तो आपको विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है।
3. हम जब भी घर पर अकेले होते हैं, तो अक्सर ताला बंद करने के बाद चाबी अपनी पर्स में रख लेते हैं।लेकिन वास्तु शास्त्र( shastra) की माने तो पर्स में चाबी रखने से जीवन में नकारात्मकता( negative) आती है, जिससे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है. इसलिए भूलकर भी पर्स में चाबी न रखें।
4. हम में से ज्यादात्तर लोग बाजार जाते हैं, तो खरीददारी ( purchase) के बाद बिल को पर्स में रख लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र( vastu shastra) में पुराने बिल को रखना अशुभ माना जाता है।