क्या आप जबरदस्त(high ) मुनाफे(profit ) वाला बिजनेस(business ) करना चाहते हैं तो मुर्रा भैंस पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है।
आपको बता दे कि दरअसल, भैंसों में इस नस्ल की कद काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले ये भैंसें दूध भी अच्छा देती हैं. इसलिए इसे ‘काला सोना’ भी कहते हैं।
read more : Business Idea : नौकरी छोड़िए, आज ही शुरू करें ये ख़ास बिज़नेस, महीने में होगी लाखों की कमाई
जानते है मुर्रा भैंस के बारें में(Know about Murrah buffalo)
मुर्रा भैंस को आप दूर से भी पहचान सकते हैं. इस नस्ल का रंग गहरा काला होता है और सिर का साइज बहुत छोटा होता है. लेकिन इनका बाकी शरीर तंदुरुस्त रहता है। इनकी सींग छल्ले की तरह होती है. इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले अधिक लंबी होती है. ऐसी भैंसें ज्यादातर हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में पाली जाती हैं. इतना ही नहीं, इनका इस्तेमाल इटली, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है।
भैंसों(bufaalo ) की कीमत 4-5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख तक
दूध बेचने और डेयरी प्रोडक्ट(product ) के अलावा आप इन भैंसों को बेच कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कद-काठी काफी लंबी और ऊंची होने के कारण बाजार में पशुपालकों को इससे अच्छी कीमत मिल जाती है। इस नस्ल की भैंसों की कीमत 4-5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख तक होती है।
बात अगर मुनाफा(profit ) की
अब बात करते हैं मुनाफे की। आप मुर्रा भैंस पाल कर बंपर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए आप डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकते हैं। चूंकि ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है, इसलिए इसमें मुनाफा भी ज्यादा होता है।