जगदलपुर। पूर्वी और दक्षिणी हवाओं का संगम का केंद्र दक्षिण छत्तीसगढ़ होने के कारण जहां मंगलवार की शाम झमाझम बारिश हुई, वहीं बुधवार को सुबह से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। इसके बाद शाम को फिर से अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। और जमकर बारिश हुई। शाम को चली तेज हवाओं की रफ्तार( speed) करीब 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रही।
Read more : CG Weather News : रायपुर में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरा तापमान, गर्मी में हीट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा
मौसम वैज्ञानिक ( weather scientist) एसपी चंद्रा ने बताया प्रदेश के उत्तरी हिस्से में पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में दक्षिणी हवाएं आ रही हैं। हवाओं का संगम स्थल दक्षिण छत्तीसगढ़ बना हुआ है। ऐसे में यहां बारिश ( rainfall) हो गई। जगदलपुर ( jagdalpur) अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा। अगले 6 दिन हल्के बादल छाए रहेंगे।
3 जगहों पर पेड़ बिजली ( electricity)इन पर ही गिर गए
ओले भी गिरे, हालांकि ओलों का आकर मटर के दाने के बराबर रहा । तेज हवाओं के कारण शहर में 3 जगहों पर पेड़ बिजली की लाइन पर ही गिर गए, वहीं नयामुंडा इलाके( nayamunda) में खंभा ही धराशायी हो गया। इसके चलते पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। 7.30 बजे खबर लिखे जाने तक करीब एक घंटे से बिजली गुल थी।
हल्की वर्षा के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना ( chances)
मौसम विज्ञानियों( IMD) का कहना है कि भले ही प्रदेश( state) के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना( chances) है। लेकिन इससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार बने हुए है,हालांकि विशेष बदलाव नहीं होगा।