Chhattisgarh News : अंबिकापुर यातायात पुलिस (Ambikapur Traffic Police)द्वारा आज होली क्रॉस स्कूल (Holy Cross School)के सामने से 70 से अधिक स्कूटी व बाइक (scooty and bike)को जप्त किया हैं। दरसअल अंबिकापुर यातायात पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि 18 वर्ष से कम उम्र वाले नाबालिक छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूटी व मोटरसाइकिल लेकर स्कूल जा रहे हैं। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस(Traffic police) ने होली क्रॉस स्कूल के सामने रखें 70 से अधिक स्कूटी व मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले आई। जहां यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल के तहत चलानी कार्रवाई करते हुए परिजनों को समझाइश दी गई है। जिससे कि दुर्घटना (Accident)में कमी आ सके।
also read : Raipur News : टैक्सी में सीट नहीं मिली तो स्टेपनी से लटका ग्रामीण, किराये कि लालच में ड्राइवर नें तोड़ा नियम
इधर छात्रों ने कहा कि हमारी समस्या यह है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा कई साल से बसों को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से हम स्कूटी व मोटरसाइकिल लेकर स्कूल आते हैं साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन हमारी बसों की संचालन के लिए भी कोई पहल करें। बहरहाल देखना होगा कि जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन इन छात्र-छात्राओं के लिए क्या पहल करती है।