Crime News : बस्तर पुलिस (Bastar Police)के द्वारा आपराधिक तत्वों(criminal elements) के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध गांजा तस्करी (illegal ganja smuggling)पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। ज्ञात है कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से जगदलपुर (Orissa to Jagdalpur)की ओर कि जा रही है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभाारी कोतवाली एमन साहू (eman sahu)एवं यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन (Kaushalesh Devangan)के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु एन0एम0डी0सी0 चौक की ओर रवाना किया गया था।
also read : Raipur News : महिला को लेट से खाना देना पड़ा भारी, देवर ने कर दी भाभी की हत्या
उक्त टीम के द्वारा एन0एम0डी0सी0 चौक में दो संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम अनुज कुमार एवं आदित्य कुमार दोनो निवाीस कन्नौज उत्तरप्रदेश का होना बताया गया। जिनके बैग की तलाशी लेने पर दोनो के पास संयुक्त रूप से कुल 15 किलोग्राम गांजा मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल एवं अन्य दस्तावेज जप्त किया गया जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 75000/-रूपये आंकी गई है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।