पीएससी और व्यापम के बाद अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा मे नहीं देना होगा अभ्यर्थियों को कोई शुल्क
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को घोषणा कर कहा कि पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं की शुल्क माफी के बाद अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी अब अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस निर्णय को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने युवाओ और छात्रों के हित मे बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार युवाओ और छात्रों के हित मे विशेष कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इससे पहले प्रदेश के युवाओ को सौगात देते हुए प्रदेश में आयोजित होने वाली पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं की शुल्क माफी घोषणा की थी आज पुनः आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर और सरगुजा के युवाओ को सौगात देते हुए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी अब अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है जिससे बस्तर और सरगुजा संभाग के अधिक से अधिक युवा इस परीक्षा मे भाग ले सकेंगे और इसका लाभ लाखो युवाओ को मिलेगा ।
विधायक कश्यप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के युवाओ के भविष्य का विशेष ध्यान रखते हुए ये निर्णय लिया है इसके लिए मैं सभी युवाओ की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। साथ कुछ दिन पूर्व ही छात्रों के भविष्य को देखते हुए महाविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराने का निर्णय लेकर लाखो छात्रों को राहत पहुचाने का कार्य किया है ।छत्तीसगढ़ सरकार युवाओ के रोजगार देने के लिए लिए विशेष प्रयास कर रहीं है आज उसी का नतीज़ा है कि हमारे प्रदेश का बेरोजगारी दर 0.6 है।