Interesting News : सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) से बच्चें हों या बुजुर्ग हर कोई प्रभावित हुआ है। खास कर बच्चें तो बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ‘पुष्पा’ के फेमस डायलॉग ‘अपुन झुकेगा नहीं’ से कई लोग प्रेरित हुए थे। लोगों ने इस डायलॉग को लेकर कई इंस्टा रील्स और मीम्स भी बनाए थे। लेकिन फिल्म के डायलॉग से प्रेरित होकर कोलकाता (Kolkata)के एक स्टूडेंट ने हैरान करने वाला काम किया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal)के कोलकाता में 10वीं क्लास के छात्र ने एग्जाम पेपर (exam paper)में फिल्म का फेमस डायलॉग लिख दिया। अब ये पेपर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपुन लिखेगा नहीं…‘पुष्पा, पुष्पाराज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आंसर शीट के पहले पन्ने पर ही स्टूडेंट ने लिखा है, ‘पुष्पा, पुष्पाराज…अपुन लिखेगा नहीं।’ ये आंसर शीट देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि इस बच्चे को घर पर पिटने और फेल होने का जरा भी डर नहीं है।
answer sheet me v pushpa raj
pic.twitter.com/3RVwDwB4to
— Manoj Sarkar (@manojsarkarus) April 4, 2022
कॉपी चेक करते हुए टीचर नें देखी आंसर शीट
कक्षा 10 के छात्रों के लिए डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 2022 मार्च में आयोजित की गई थी। कॉपी चेक करते हुए टीचर ने इसे पकड़ा और उन्होंने इसकी फोटो खींचकर शेयर कर दी। इस बारे में स्कूल के संबंधित अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।