छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ (Chhattisgarh State Chess Association) के मार्गदर्शन व मराठा समाज धमतरी के विशेष सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा दिनांक 5 से 6 अप्रैल तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 10 बालक-बालिका वर्ग शतरंज चयन स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने की । बतौर विशिष्ट अतिथि मोहन लालवानी ,निशु चंद्राकर, अमरदीप साहू , तारिणी साहू, घनश्याम साहू, अलंकार भिवगड़े व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे मंचासीन थे । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत प्रतियोगिता के दो पहलू होते है इसलिये खिलाड़ी को हार से हताश नही होना चाहिए बल्कि गलतियों से सीख लेकर आगामी स्पर्धा हेतु और अधिक मेहनत करनी चाहिए।
मुख्य अतिथि विजय देवांगन ने कहा कि शतरंज का खेल हमें न सिर्फ अनुशासन में रखता है बल्कि धैर्य व संयम के साथ चुनोतियों का सामना करना सिखाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शरद लोहाना ने शतरंज खेलने के फायदे को रेखांकित करते हुए कहा कि शतरंज खेल से बहुत सारे फायदे हैं मसलन शतरंज खेल भावना को विकसित करता है, आई क्यू बढ़ाता है। रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करता है।एकाग्रता और सहनशक्ति को बढ़ाने में सहायक है । इसलिए बच्चों को अनिवार्य रूप से शतरंज खेलना चाहिए।
स्पर्धा के टॉप 10 बालिका वर्ग से खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
पहला इशिका आर्याना मेडके दुर्ग ( 5 अंक )
दूसरा राशि वरुड़कर राजनांदगांव ( 4 अंक )
तीसरा अद्विका पांडेय रायपुर ( 3 अंक )
चौथा अलंकृता मोहराना रायगढ़ ( 3 अंक )
पांचवा पृथा गुप्ता रायपुर ( 3 अंक )
छठवां हेतांशी मुदलियार रायपुर ( 2 अंक )
सातवां आराध्या तिवारी रायपुर ( 2 अंक )
आठवां कुहू साहू धमतरी ( 2 अंक )
नौवां लिनीषा साहू धमतरी ( 1 अंक )
दसवां अनुष्का माधवी धमतरी ( 0 अंक )
स्पर्धा के टॉप 10 बालक वर्ग से खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
पहला सुभग अग्रवाल रायपुर ( 7 अंक )
दूसरा अक्ष चोपड़ा रायपुर ( 6 अंक )
तीसरा ऋषित अग्रवाल रायगढ़ ( 5 अंक )
चौथा प्रांजल बिस्वाल रायगढ़ ( 5 अंक )
पांचवा शिवांश शर्मा रायपुर ( 5 अंक )
छठवां अद्वैत पांडेय दुर्ग ( 4.5अंक )
सातवां अद्वैत ढांडे दुर्ग ( 4.5 अंक )
आठवां सारांश शुक्ला बिलासपुर ( 4.5अंक )
नौवां देवांश जैन रायपुर ( 4 अंक )
दसवां शिल्प घोड़ेसवार दुर्ग (4 अंक )
स्पर्धा के चयनित दोनों वर्गों से दो-दो खिलाड़ी 26 अप्रैल से 1 मई तक जम्मू में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उक्त स्पर्धा में प्रदेश से अंडर 10 आयु समूह में 43 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जो कि अब तक के प्रदेश में सबसे अधिक खिलाड़ियों के खेलने का रिकार्ड है। खिलाड़ियों के लिए रुकने की निशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था थी जिसकी सराहना अभिभावकों एवं खिलाड़ियों ने की।
आर्बिटर पैनल में रॉकी देवांगन, महिमा लड्ढा एवं खिलेंद्र साहू थे।