रूस-यूक्रेन जंग को 42 दिन पूरे हो चुके हैं। रूसी सेना ने अब यूक्रेन के ईस्टर्न( eastern) इलाके में अटैक कर दिया है। बुधवार को रूसी सेना ने खार्किव के एक ऑयल डिपो पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। यूक्रेन के डिप्टी पीएम( deputy PM) ने कहा है कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Read more : Russia – Ukraine War : जंग के बीच रूस और यूक्रेन के कलाकारों की एक साथ अमन की प्रार्थना
यूक्रेन के बूचा में रूसी अटैक में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( putin)की दोनों बेटियों पर बैन लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका ( america)ने कहा कि पुतिन की दोनों बेटियां रूस में सरकार के साथ काम करती हैं, इसलिए यह फैसला किया गया है।
UN में ह्यूमन राइट्स काउंसिल( human rights) की बैठक
बूचा अटैक के बाद गुरुवार को UN में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में रूस को काउंसिल से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई जा सकती है। अमेरिका( america ) सहित NATO देशों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि बूचा में जो हुआ, वह युद्ध अपराध है।
मारियुपोल शहर का करीब 90% बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर( basic infrastructure) ढह चुका
रूसी अटैक में यूक्रेन के मारियुपोल शहर का करीब 90% बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर( infrastructure) ढह चुका है, तो बूचा में रूसी सेना के हमले के बाद केवल खंडहर और मलबा दिखाई दे रहा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की तरफ जा रहे हैं।